Eight month baby food chart in hindi


जानें क्‍या है 8 महीने के शिशु का हफ्तेभर का डाइट चार्ट, कैसा होना चाहिए खाना

शिशु को 6 महीने के बाद से ठोस आहार लेना शुरू करता है और फिर हर महीने के साथ बच्‍चे का पाचन बदलता रहता है जिसके हिसाब से उसके आहार में भी बदलाव करते रहना होता है।

8 महीने के शिशु के खाने में आप कई पौष्टिक चीजों को शामिल कर सकते हैं। यहां हम आपको 8 महीने के बच्‍चे के लिए डाइट चार्ट बता रहे हैं।

​8 महीने के बच्‍चे को क्‍या खिलाएं

शिशु को सोमवार की सुबह करीब 6 से 7 बजे ब्रेस्‍ट मिल्‍क या फार्मूला फीड दें। इसके बाद नाश्ते के समय शिशु को इडली में थोड़ा सा घी या मक्खन मिलाकर खिलाएं। मक्खन घर का निकला हुआ हो तो ज्यादा बेहतर है।

दोपहर के खाने से पहले यानि 11 से 12 बजे के करीब शिशु को ब्रेस्‍ट मिल्‍क या फार्मूला फीड दें, दोपहर का खाना करीब 2 बजे कराएं जिसमें आप शिशु को चावल और गाजर का दलिया खिलाएं।

शाम 5 से 6 बजे बच्चे को मां का दूध या फार्मूला फीड दें। आप इसकी जगह किसी फल को भी मैश कर के दे सकती हैं। वहीं रात के खाने में सेब की प्यूरी बनाकर खिलाएं।

यह भी पढ़े : 8 महीने के शिशु के लिए नारियल और चावल से बनाएं बेबी फूड

​मंगलवार का खाना

मंगलवार की शुरुआत भी सोमवार की तरह ही करें लेकिन आप दोपहर के खाने में शिशु को गाजर और चुकंदर का सूप पिलाएं साथ ही रात के खाने में रागी और गेहूं का बना हलवा खिलाएं इससे शिशु की हड्डियां मजबूत होंगी।

​बुधवार के दिन क्‍या खिलाएं

बुधवार को सुबह ब्रेस्‍ट मिल्‍क पिलाएं और फिर थोड़ी देर बाद इडली और घी साथ मिला कर खिलाएं। दोपहर के खाने से पहले मां का दूध या फार्मूला फीड दें। आप दोपहर के खाने में इडली और घी के साथ साथ कोई फल भी मैश कर के खिला सकती हैं। शाम को स्‍तनपान करवाएं और फिर रात के खाने में दाल में भीगी रोटी मींड कर खिलाएं।

यह भी पढ़े : 7 महीने के बच्‍चे की मोटाई और लंबाई बढ़ाने के लिए मिनटों में बनाएं बेबी फूड, हाजमा होगा दुरुस्‍त

​बृहस्‍पतिवार की डाइट

दिन की शुरुआत स्‍तनपान से करें। आप शिशु को नाश्ते में करीब 9 बजे शकरकंद और मैश किया हुआ हुआ पोहा खिलाएं। इसके बाद 11 बजे शिशु को ब्रेस्‍ट मिल्‍क या फॉर्मूला फीड पिलाएं।

दोपहर का खाने करीब 2 बजे कराएं जिसमें शिशु को टमाटर और मसूर दाल का सूप पिलाएं। शाम को करीब 6 बजे बच्चे को दूध पिलाएं और फिर रात के खाने में दाल में भीगी रोटी खिलाएं।

​शुक्रवार का खाना

सुबह उठते ही बच्चे को दूध पिलाएं फिर सुबह नाश्ते के समय शिशु को चुकंदर, ब्रोकली और मशरूम का सूप पिलाएं। दोपहर के खाने से पहले शिशु को एक बार फिर ब्रेस्‍ट मिल्‍क पिलाएं और फिर 2 से 3 बजे के करीब खाने में शकरकंद और मैश किया हुआ पोहा खिलाएं। अब शाम को शिशु को दूध पिलाने के बाद रात में खाने में दाल में भीगी रोटी खिलाएं।

यह भी पढ़े : 8 महीने के बच्‍चे को मोटा और इंटेलिजेंट बनाने के लिए अपनाएं यह देसी नुस्‍खा

​शनिवार का आहार

सुबह उठते ही बच्चे को दूध पिलाएं फिर सुबह नाश्ते के समय शिशु को चुकंदर, ब्रोकली और मशरूम का सूप पिलाएं। फिर खाने से पहले दूध पिलाएं, दोपहर के खाने में शिशु को गेहूं से बना शीरा खिलाएं। रात के खाने में शिशु को बाजरे और मूंग दाल की खिचड़ी खिलाएं।

​रविवार के दिन क्‍या खिलाना चाहिए

सुबह सबसे पहले बच्‍चे को दूध पिलाएं या फार्मूला फीड दें। उसके बाद नाश्ते के समय बच्चे को सूजी का उपमा और कद्दूकस की हुई ब्रोकली खिलाएं।

दोपहर के खाने में शिशु को दाल के साथ पालक का सूप पिलाएं। इससे बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से होगा। शाम के दूध के बाद रात को शिशु को बाजरे और मूंग दाल का सूप बनाकर पिलाएं।

8 माह के बच्चे का baby food chart और Indian Baby Food Recipe - In Hindi

Category: बच्चों का पोषण

By: Salan Khalkho | ☺10 min read

आठ महीने की उम्र तक कुछ बच्चे दिन में दो बार तो कुछ बच्चे दिन में तीन बार आहार ग्रहण करने लगते हैं। अगर आप का बच्चा दिन में तीन बार आहार ग्रहण नहीं करना चाहता तो जबरदस्ती ना करें। जब तक की बच्चा एक साल का नहीं हो जाता उसका मुख्या आहार माँ का दूध यानि स्तनपान ही होना चाहिए। संतुलित आहार चार्ट

8 month old feeding schedule (७ महीने के बच्चे की आहार समय-सारणी) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

बच्चा का आठ महीना पूरा होने पर बच्चों को दिए जाने वाले आहार के बारे मैं बहुत सी चिंतायें होती हैं। अब तक आपका बच्चा कम-से-कम तीन-से-चार प्रकार के आहारों से परिचित हो चूका होगा। 

आठ महीने के बच्चे का आहार चार्ट 

आहार तालिका को बड़ा करने के लिए click करें - संतुलित आहार चार्ट

Download - 8 माह के बच्चे का शिशु आहार - 8 months baby food chart (Indian Baby Food Chart/Recipe) in Hindi [PDF]

 

अगर आप इस चिंता में हैं की आप अपने ७ माह के बच्चे को क्या आहार दे सकती हैं, उसे कौन सी सब्जी, फल या आहार दे सकती हैं या देना सुरक्षित है - इसे ध्यान से पढ़िए और साथ में download करिये आहार समय-सारणी (PDF file). इसका printout  आप अपने fridge या kitchen में लगा सकती हैं। कहाँ से आप इसे आसानी से देख सकें। 

8 माह के बच्चे का baby food chart और Indian Baby Food Recipe की इस लेख में आप जानेगे की ८ महीने के बच्चे को आहार देने का सही तरीका क्या है। 

चूँकि आप का बच्चा अब 8 months का है इसका मतलब पिछले के दो महीने वो कई प्रकार के फल, आहार और सब्जियों का स्वाद ले चूका है। 6 months के बाद से बच्चों में ठोस आहार की शुरुआत कर देनी चाहिए। 6 और सात महीने के बच्चे के आहार सरणी के लिए आप हमारी यह लेख पढ़ सकती हैं - Solid food for 7 month old baby और Solid food for 8 month old baby। 

शिशु आहार विशेषज्ञों की राय माने तो आठ महीने के बच्चो को दूध से बने उद्पाद (dairy products) जैसे की पनीर, दही, माखन इत्यादि दिया जा सकता है। हालाँकि कुछ  विशेषज्ञों की राय में माँ-बाप को दूध से बने उद्पाद तबतक नहीं देने चाहिए जब तक की ९ महीने के बच्चे ना ही जाये। 

आप अपने बच्चे को दूध से बने उद्पाद (dairy products) तो दे सकती हैं मगर उसे अभी गाय का दूध देना प्रारम्भ ना करें। आठवें महीने में आप के बच्चे का पेट इतना परिपक्व नहीं हुआ है की वो गाय का दूध पचा सके। जब तक की आप का बच्चा एक साल का ना हो जाये तब तक उसे गाय का दूध ना दें। 

आहार आप के परिवार में ग्ध उत्पाद से एलर्जी का इतिहास है तो कुछ महीने और तहर जाने में ही समझदारी है। 

सुनने में अटपटा लगेगा लेकिन आप अपने बच्चे के आहार में शुद्ध देशी घी और माखन दे सकती हैं - लेकिन दूध नहीं दे सकती हैं। शुद्ध देशी घी और माखन के इस्तेमाल से आप baby food का स्वाद और जायका दोनों बढ़ा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:

  • बच्चों को एलेर्जी से बचाने के तीन दिवसीय नियम
  • 3 साल तक के बच्चे का baby food chart/
  • 2 साल के बच्चे का शाकाहारी आहार सारणी
  • 2 साल के बच्चे का मांसाहारी food chart
  • 12 माह के बच्चे का baby food chart
  • 11 माह के बच्चे का baby food chart
  • 10 माह के बच्चे का baby food chart 
  • 9 माह के बच्चे का baby food chart
  • 8 माह के बच्चे का baby food chart
  • 7 माह के बच्चे का baby food chart 
  • 6 माह के बच्चे का baby food chart

वैसे तो आठ महीने का शिशु दिन में तीन बार आहार ग्रहण करने योग्य हो जाता है - मगर फिर भी बच्चे को आहार खिलते वक्त उसके इस बात का ख्याल रखें की बच्चा असहज (uncomfortable) न महसूस करे। हर बच्चा अलग होता है और उसकी उसकी जरूरतें अलग होती हैं। आहार खिलते वक्त बच्चे के चहरे और उसके शरीर के हाव्-भाव का आंकलन करते रहें। इससे आपको पता चल जायेगा की आपको कब खाना खिलते वक्त रुक जाना चाहिए। 

एक बार जब आपका बच्चा एक निश्चित मात्रा का आहार आराम से खाने लगे तब आप कुछ दिन रुक कर उस आहार की दो-तीन चमच मात्रा बड़ा सकती हैं। अगर आप का बच्चा इसे आसानी से ग्रहण कर ले तब तो यह बड़ी हुई मात्रा का आहार अपने बच्चे को दें वार्ना पहले जितना ही दें। 

आठ महीने के बच्चे में कुछ दांतें आ जाती हैं मगर डटें न भी आयी हों तो बच्चे के जबड़े इस लायक होते हैं की वो आहार के छोटे टुकड़ों को खा सकें। 

अगर आप बच्चे को puree दे रहे हैं तो puree देना बंद कर दें और इसके बदले मसला हुआ आहार देना प्रारम्भ कर दें। जैसे की उबले मसले हुआ आलू। बच्चा को दिया जाने वाला आहार पूरी तरह पका हुआ और नरम होना चाहिए।

चलिए अब देखते हैं की 8 month old feeding schedule क्या होना चाहिए। 

8 माह के बच्चे को आप निम्न चीज़ें आहार में दे सकती हैं:

  • फल – केला, सेब, नाशपाती, आम, आड़ू, आलूबुखारा, खजुर, एवोकैडो, और पपीता। कोई खट्टे फल नहीं।
  • सब्जियां – शकरकंद, गाजर, हरे बींस, चुकंदर, कद्दू, मटर, तुरई, पालक, राजमा।
  • अनाज, साबुत अनाज – चावल, रागी, सूजी या रवा, जौ, साबूदाना, बाजरा, ज्वार, गेंहू और जई।
  • दाल  – मूंग दाल, साबुत मूंग दाल
  • दुग्ध उत्पाद – मक्खन, घी और सादा दही (दूध नहीं)

क्या ना दें खाने को 8 माह के बच्चे को

  • दाल  – मसूर दाल और तूर दाल
  • फल – कोई भी खट्टा फल ना दें
  • मांसाहार – कोई भी मांसाहारी आहार ना दें
  • दुग्ध उत्पाद – स्तनपान की जगह गाय का दूध ना पिलायें 
  • मसाले – Baby food में किसी भी मसाले का इस्तेमाल ना करें 

दिन में कितनी बार ठोस आहार दें 8 months old baby को 

आठ महीने की उम्र तक कुछ बच्चे दिन में दो बार तो कुछ बच्चे दिन में तीन बार आहार ग्रहण करने लगते हैं। अगर आप का बच्चा दिन में तीन बार भोजन ग्रहण करना नहीं चाहता तो इसमें कोई चिंता की बात नहीं। जब तक की बच्चा एक साल का नहीं हो जाता उसका मुख्या आहार माँ का दूध यानि स्तनपान ही होना चाहिए। स्तनपान के साथ साथ अगर बच्चा त्यार है तो तीन बार नहीं तो दिन दो बार या एक बार भी आहार सही है। जैसे-जैसे समय बीतेगा ठोस आहार की मात्रा आप बच्चे में बढ़ा सकती हैं। इसके साथ ही अगर बच्चा अभी दिन सिर्फ एक बार ही भोजन ग्रहण कर रहा है तो इसको बढ़ा कर दिन में दो बार, फिर कुछ समय पश्च्यात दिन में तीन बार कर दें। जल्दबाजी ना करें। अगर आप का बच्चा दिन में तीन बार आहार ग्रहण नहीं करना चाहता तो जबरदस्ती ना करें। बस इस बात का ध्यान रखें की अगर बच्चा ठोस आहार कम ग्रहण कर रहा है तो आप उसे स्तनपान के जरिये या फिर formula milk के द्वारा उसके आहार की आवश्यकता को पूरी कर दें। 

8 माह के बच्चे को आहार की कितनी मात्रा दें 

8 महीने के बच्चे को केवल २-३ बड़ा चम्मच ठोस आहार की जरूर पड़ती है। मगर इस उम्र में कुछ बच्चे पूरा कटोरा आहार का खा लेते हैं तो कुछ बच्चे २-३ बड़ा चम्मच ठोस आहार का खाने में नखड़ा करते हैं। हर बच्चे अलग होता है। अपने बच्चे को दूसरे बच्चों से तुलना ना करें।

Important Note: यहाँ दी गयी जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्‍तविकता सुनिश्‍चित करने का हर सम्‍भव प्रयास किया गया है । यहाँ सभी सामग्री केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि यहाँ दिए गए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्‍सक से अवश्‍य संपर्क करें। आपका चिकित्‍सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्‍प नहीं है। अगर यहाँ दिए गए किसी उपाय के इस्तेमाल से आपको कोई स्वास्थ्य हानि या किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो kidhealthcenter. com की कोई भी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती है।

कागज से बनायें जादूगर

पत्तों द्वारा कलाकारी - Leaf Art

बच्चों को चोट लगने पर प्राथमिक चिकित्सा

चोट में बहते रक्त को रोकने का प्राथमिक उपचार

कागज का हवाई मेढक कैसे बनायें

कागज का खूबसूरत मोमबत्ती स्टैंड

बच्चों के मजबूत हड्डियों के लिए उत्तम आहार

भारत में बच्चों के लिए 15 सर्वश्रेष्ठ सनस्क्रीन (Best Sunscreen for babies)

बच्चों का लम्बाई बढ़ाने का आसान घरेलु उपाय

शिशु में डायपर रैशेस से छुटकारा पाने का तुरंत उपाय

नवजात बच्चे के चेहरे से बाल कैसे हटाएँ

गलतियां जो पेरेंटस करते हैं बच्चों की परवरिश में

कम दर्द देने वाले टीके के नुकसान

माँ का दूध छुड़ाने के बाद क्या दें बच्चे को आहार

बच्चों की साफ सफाई का इस तरह से रखें ख्याल

6 महीने से पहले बच्चे को पानी पिलाना है खतरनाक

बच्चे के मेमोरी को बूस्ट करने का बेस्ट तरीका

इन चीज़ों की आवशकता पड़ेगी आपको बच्चे में ठोस आहार की शुरुआत करते वक्त

बेबी फ़ूड खरीदते वक्त बरतें यह सावधानियां

6 माह के बच्चे का baby food chart और Recipe

Apps जो बचाये आपके बच्चों को Online ख़तरों से

बच्चों को सिखाएं प्रेम और सहनशीलता का पाठ

दें बच्चों को नैतिक मूल्यों का वरदान

नव भारत की नई सुबह (कविता)

Sex Education - बच्चों को किस उम्र में क्या पता होना चाहिए!

बारिश में शिशुओं और बच्चों को स्वस्थ्य रखने के नुस्खे

कहीं आपके बच्चे के साथ यौन शोषण तो नहीं हो रहा

7 तरीके बच्चों को यौन शोषण से बचाने के

10 आसान तरीके बच्चों को अच्छे संस्कार देने के

6 माह से पहले ठोस आहार है बच्चे के लिए हानिकारक

Most Read

गर्भ में लड़का होने के क्या लक्षण हैं?

बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा - कारण और उपचार

शिशु टीकाकरण चार्ट - 2022-23 Updated

21 तरीकों से शिशु का वजन बढ़ाएं (बेहद आसन और घरेलु तरीके)

बच्चों में यूरिन कम या बार-बार होना

बच्चों की त्वचा को गोरा करने का घरेलू तरीका

शिशु को सर्दी जुकाम के घरेलू उपाय

बच्चे के बुखार, सर्दी, खांसी की अचूक दवा - Guide

13 जुकाम के घरेलू उपाय (बंद नाक) - डॉक्टर की सलाह

बलगम वाली खांसी का देसी इलाज - Balgam Wali Khansi Ka Desi ilaj

शिशु को केवल रात में ज्यादा खांसी क्योँ आती है? (Sardi Jukam)

सर्दी जुकाम की दवा - तुरंत राहत के लिए उपचार

बच्चे की भूख बढ़ाने के घरेलू नुस्खे

Other Articles

10 टिप्स - नवजात शिशुओं में कब्ज की समस्या का तुरंत समाधान
नवजात शिशु में कब्ज की समस्या होना एक आम बात है। लेकिन कुछ घरेलु टिप्स के जरिये आप अपने शिशु के कब्ज की समस्या को पल भर में दूर कर सकेंगी। जरुरी नहीं की शिशु के कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए दावा का सहारा लिया जाये। नवजात शिशु के साथ-साथ इस लेख में आप यह भी जानेंगी की किस तरह से आप बड़े बच्चों में भी कब्ज की समस्या को दूर कर सकती हैं।
Read More. ..

शिशु के शारीर से चेचक का दाग हटाने का घरेलु उपचार
आसन घरेलु उपचार दुवारा अपने बच्चे के शारीर से चेचक, चिकन पॉक्स और छोटी माता, बड़ी माता के दाग - धब्बों को आसानी से दूर करें। चेचक में शिशु के शारीर पे लाल रंग के दाने निकल, लेकिन अफ़सोस की जब शिशु पूरितः से ठीक हो जाता है तब भी पीछे चेचक - चिकन पॉक्स के दाग रह जाते हैं। चेचक के दाग के निशान चेहरे और गर्दन पर हो तो वो चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते है। लेकिन इन दाग धब्बों को कई तरह से हटाया जा सकता है - जैसे की - चिकन पॉक्स के दाग हटाने के लिए दवा और क्रीम इस्तेमाल कर सकती हैं और घरेलु प्राकृतिक उपचार भी कर सकती हैं। हम आप को इस लेख में सभी तरह के इलाज के बारे में बताने जा रहें हैं।
Read More...

बढ़ते बच्चों के लिए 7 महत्वपूर्ण पोष्टिक आहार
12 साल तक की उम्र तक बच्चे बहुत तेजी से बढ़ते हैं और इस दौरान शिशु को सही आहार मिलना बहुत आवश्यक है। शिशु के दिमाग का विकास 8 साल तक की उम्र तक लगभग पूर्ण हो जाता है तथा 12 साल तक की उम्र तक शारीरिक विकास बहुत तेजी से होता है। इस दौरान शरीर में अनेक प्रकार के बदलाव आते हैं जिन्हें सहयोग करने के लिए अनेक प्रकार के पोषक तत्वों की आवश्यकता पड़ती है।
Read More. ..

5 विटामिन जो बढ़ाये बच्चों की लम्बाई
ये पांच विटामिन आप के बच्चे की लंबाई को बढ़ने में मदद करेगी। बच्चों की लंबाई को लेकर बहुत से मां-बाप परेशान रहते हैं। हर कोई यही चाहता है कि उसके बच्चे की लंबाई अन्य बच्चों के बराबर हो या थोड़ा ज्यादा हो। अगर शिशु को सही आहार प्राप्त हो जिससे उसे सभी प्रकार के पोषक तत्व मिल सके जो उसके शारीरिक विकास में सहायक हों तो उसकी लंबाई सही तरह से बढ़ेगी।
Read More...

शिशु में अत्यधिक चीनी के सेवन का प्रभाव
मीठी चीनी किसे पसंद नहीं। बच्चों के मन को तो ये सबसे ज्यादा लुभाता है। इसीलिए रोते बच्चे को चुप कराने के लिए कई बार माँ-बाप उसे एक चम्मच चीनी खिला देते हैं। लेकिन क्या आप को पता है की चीनी आप के बच्चे के विकास को बुरी तरह से प्रभावित कर देते है। बच्चों को चीनी खिलाना बेहद खतरनाक है। इस लेख में आप जानेंगी की किस तरह चीनी शिशु में अनेक प्रकार की बिमारियौं को जन्म देता है।
Read More...

प्रेगनेंसी के बाद बालों का झाड़ना कैसे रोकें
शिशु के जन्म के बाद यानी डिलीवरी के बाद अक्सर महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या देखी गई है। हालांकि बाजार में बाल झड़ने को रोकने के लिए बहुत तरह की दवाइयां उपलब्ध है लेकिन जब तक महिलाएं अपने नवजात शिशु को स्तनपान करा रही हैं तब तक यह सलाह दी जाती है कि जितना कि जितना ज्यादा हो सके दवाइयों का सेवन कम से कम करें। स्तनपान कराने के दौरान दवाइयों के सेवन से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
Read More. ..

गणतंत्र दिवस पर बच्चों को दें यह सन्देश (essay)
गणतंत्र दिवस एक खुबसूरत अवसर है जिसका लाभ उठाकर सिखाएं बच्चों को आजादी का महत्व और उनमें जगाएं देश के संविधान के प्रति सम्मान। तभी देश का हर बच्चा बड़ा होने बनेगा एक जिमेदार और सच्चा नागरिक।
Read More...

1 साल के बच्चे (लड़के) का आदर्श वजन और लम्बाई
1 साल के शिशु (लड़के) का वजन 7.9 KG और उसकी लम्बाई 24 से 27.25 इंच के आस पास होनी चाहिए। जबकि 1 साल की लड़की का वजन 7.3 KG और उसकी लम्बाई 24.8 और 28.25 इंच के आस पास होनी चाहिए। शिशु के वजन और लम्बाई का अनुपात उसके माता पिता से मिले अनुवांशिकी और आहार से मिलने वाले पोषण पे निर्भर करता है।
Read More...

शिशु को खासी से कैसे बचाएं (Solved)
कुछ घरेलु उपायों के मदद से आप अपने बच्चे की खांसी को तुरंत ठीक कर सकती हैं। लेकिन शिशु के सर्दी और खांसी को थिंक करने के घरेलु उपायों के साथ-साथ आप को यह भी जानने की आवशयकता है की आप किस तरह सावधानी बारात के अपने बच्चे को सर्दी और जुकाम लगने से बचा सकती हैं।
Read More. ..

नवजात बच्चे के लिए कपडे खरीदते वक्त रखें इन बत्तों का ख्याल
अक्सर नवजात बच्चे के माँ- बाप जल्दबाजी या एक्साइटमेंट में अपने बच्चे के लिए ढेरों कपडे खरीद लेते हैं। यह भी प्यार और दुलार जाहिर करने का एक तरीका है। मगर माँ-बाप अगर कपडे खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान न रखे तो कुछ कपड़ों से बच्चे को स्किन रैशेज (skin rash) भी हो सकता है।
Read More...

बच्चों के पेट के कीड़े मारें प्राकृतिक तरीके से (घरेलु नुस्खे)
घरेलु नुस्खे जिनकी सहायता से आप अपने बच्चे के पेट में पल रहे परजीवी (parasite) बिना किसी दवा के ही समाप्त कर सकेंगे। पेट के कीड़ों का इलाज का घरेलु उपाए (stomach worm home remedies in hindi). शिशु के पेट के कीड़े मारें प्राकृतिक तरीके से (घरेलु नुस्खे)
Read More...

देश बदलना है तो बच्चों को मातृभूमि से प्रेम करना सिखाएं!
हमें आपने बच्चों को मातृभूमि से प्रेम करने की शिक्षा देनी चाहिए तथा उनके अंदर ये भावना पैदा करनी चाहिए की वे अपने देश के प्रति समर्पित रहें और ये सोचे की हमने अपने देश के लिए क्या किया है। वे यह न सोचे की देश ने उनके लिए क्या किया है। Independence Day Celebrations India गणतंत्र दिवस भारत नरेन्द्र मोदी 15 August 2017
Read More. ..

अंगूर को आसानी से किस तरह छिलें
अगर आप किसी भी कारण से अंगूर का छिलका उतरना चाहते हैं, तो इसका एक आसन और नायब तरीका है जिसके मदद से आप झट से ढेरों अंगूर के छिलकों को निकल सकते हैं| अब आप बिना समस्या के आसानी से अंगूर का छिलका उत्तार सकेंगे|
Read More...

गाजर की खिचड़ी - शिशु आहार
खिचड़ी हल्का होता है और आसानी से पच जाता है| पकाते वक्त इसमें एक छोटा गाजर भी काट के डाल दिया जाये तो इस खिचड़ी को बच्चे के लिए और भी पोषक बनाया जा सकता है| आज आप इस रेसिपी में एहि सीखेंगी|
Read More...

बच्चों के दिनचर्या को निर्धारित करने के फायदे हैं बहुत
अमेरिकी शोध के अनुसार जो बच्चे एक नियमित समय का पालन करते हैं उनमें मोटापे की सम्भावना काफी कम रहती है| नियमित दिनचर्या का पालन करने का सबसे ज्यादा फायदा प्री-स्कूली आयु के बच्चों में होता है| नियमित दिनचर्या का पालन करना सिर्फ सेहत की द्रिष्टी से ही महत्वपूर्ण नहीं है वरन इससे कम उम्र से ही बच्चों में अनुशाशन के प्रति सकारात्मक सोच विकसित होती है|
Read More. ..

नव भारत की नई सुबह (कविता)
युवा वर्ग की असीमित बिखरी शक्ति को संगठित कर उसे उचित मार्गदर्शन की जितनी आवश्यकता आज हैं , उतनी कभी नहीं थी। आज युवा वर्ग समाज की महत्वकांशा के तले इतना दब गया हैं , की दिग - भ्रमित हो गया हैं।
Read More...

चोट में बहते रक्त को रोकने का प्राथमिक उपचार
प्राथमिक उपचार के द्वारा बहते रक्त को रोका जा सकता है| खून का तेज़ बहाव एक गंभीर समस्या है। अगर इसे समय पर नहीं रोका गया तो ये आप के बच्चे को जिंदगी भर के लिए नुकसान पहुंचा सकता है जिसे शौक (shock) कहा जाता है। अगर चोट बड़ा हो तो डॉक्टर स्टीच का भी सहारा ले सकता है खून के प्रवाह को रोकने के लिए।
Read More...

कागज से बनायें जादूगर
अनुपयोगी वस्तुओं से हेण्डी क्राफ्ट बनाना एक रीसाइक्लिंग प्रोसेस है। जिसमें बच्चे अनुपयोगी वास्तु को एक नया रूप देना सीखते हैं और वायु प्रदुषण और जल प्रदुषण जैसे गंभीर समस्याओं से लड़ने के लिए सोच विकसित करते हैं।
Read More. ..

दुबले बच्चे का कैसे बढ़ाए वजन
यह तो हर माँ-बाप चाहते हैं की उनका शिशु स्वस्थ और सेहत पूर्ण हो। और अगर ऐसे स्थिति में उनके शिशु का वजन उसके उम्र और लम्बाई (कद-काठी) के अनुरूप नहीं बढ़ रहा है तो चिंता करना स्वाभाविक है। कुछ आहार से सम्बंधित diet chart का अगर आप ख्याल रखें तो आप का शिशु कुछ ही महीनों कें आवश्यकता के अनुसार वजन बना लेगा।
Read More...

Menu for a child at 8 months: what is possible, diet

PreviousNext

    Contents:

  1. What does a child eat at 8–9 months and what new foods should be introduced?
  2. What to give a baby at 8 months - what consistency should his food be?
  3. What diet should an eight-month-old baby have?
  4. What should you refrain from in feeding a child?
  5. Approximate menu for feeding a baby at 8 months

The older the child gets, the more questions young parents have about feeding. The introduction of products has already begun, but what's next? What does an 8 month old baby eat? What is impossible? What to feed the baby? What is the feeding schedule? How much does an 8 month old baby eat? And if he is breastfed or artificial?

By this age, the baby should be receiving adequate complementary foods, but breast milk and its substitutes are still the mainstay of an eight-month-old baby's diet (World Health Organization, American Academy of Pediatrics). Recall that the purpose of the introduction of complementary foods is to introduce the child to foods and new textures, teach him to chew, replenish the supply of nutrients that is missing for a growing body and prepare for the transition to a common (parental) table. By the way, do you know what a baby should be able to do at 8 months? Look in this article.

At 8-9 months, in addition to nutrients from breast milk or milk equivalents, a baby needs approximately 400 kcal, 6 grams of protein, 200 mg of calcium, 3. 5 mg of iron, as well as fats, carbohydrates, and a range of vitamins and minerals daily, which should be supplied with complementary foods.

What does a baby eat at 8–9 months and what new foods should be introduced?

By the age of eight months, the baby already has a sufficient set of complementary foods: various vegetables (zucchini, broccoli, cauliflower, potatoes, pumpkin, carrots, sweet potatoes), fruits (apple, pear, banana, peach, apricot), cereals (buckwheat, rice, corn), meat (turkey, rabbit, beef, chicken), butter and vegetable oils.

Baby nutrition experts recommend that fish be introduced to complementary foods at this age as a source of omega-3 fatty acids, B vitamins, minerals and trace elements. You should start with white fish (hake, cod, perch, pollock). Serving size should not exceed 30-50 grams per serving, 1-2 times a week instead of meat dishes. Fish can be combined with vegetables or cereals.

8 months is the time to start introducing fermented milk products (kefir, unsweetened biolact or yogurt up to 150 ml per day), cottage cheese (no more than 50 grams per day) and cheese into the diet. An additional source of calcium is extremely important for a fast-growing organism. In addition, lactic acid bacteria help the baby's digestion.

Parents often have a question: is it possible to give milk to a child of 8 months? No, WHO does not recommend doing this before 12 months due to the high risk of developing an allergic reaction.

As an additional source of fat, it is recommended to add 1 tsp. butter in cereals and 1 tsp. vegetable oil in vegetable dishes.

What to give a baby at 8 months - what consistency should his food be?

The consistency of food for an eight-month-old baby should be soft, but not homogenized - mashed potatoes, minced meat, ground on a grater. From 8 months it is recommended to introduce pieces into complementary foods: you should start with small ones, no more than 0.5 × 0.5 cm of soft consistency (for example, boiled zucchini, banana, ripe pear, etc.).

In addition to the food that the baby receives from a spoon, it is important to offer him the so-called finger food - food that the child will independently hold in his hand and eat. For example, fresh fruits cut into large pieces (banana, peach, melon) or cooked vegetables (potatoes, carrots, bell peppers). Eating on your own while holding the product in your hand is an important skill that a child must acquire at the stage of acquaintance with food. So the child will learn to bite off small pieces, chew and swallow them. In addition, it is great for training coordination and fine motor skills, and learning the texture of the product is an important part of development.

What diet should an eight-month-old baby have?

At 8 months, the baby should have approximately 2-3 full meals and 2-3 snacks, while breastfeeding may still be on demand.

And there are no fundamental differences between cooked food at home and in industrial conditions. Use the one that is comfortable for you.

Experts disagree about how much a baby eats at 8 months. Experts from WHO and the Union of Pediatricians of Russia recommend increasing the volume of complementary foods to 180-200 ml per feeding. However, if parents plan to continue breastfeeding, such large serving sizes may crowd out feedings, so the volume of a single serving should not exceed 120 ml.

We figured out the feeding regimen. What about your baby's sleep schedule? Are there problems? Find out how to solve them with our guide, which contains the most important tips for parents from a pediatrician and a baby sleep consultant.

What should one refrain from in feeding a child?

For a long time, fruit juice was used as the first complementary food. However, now pediatricians around the world recommend including these drinks in the baby’s diet no earlier than a year. A large amount of sugars (even natural ones) has a negative effect on the immature gastrointestinal tract of the baby, and especially on the liver and pancreas. Therefore, it is worth waiting 12 months.

Also, currently fashionable cow's milk substitutes - oatmeal, coconut, almond, buckwheat and others are of no use. Such products have a low energy value, and they only take up additional volume in the stomach.

Tea, even for children, even herbal, should also not be introduced into complementary foods at 8 months. WHO experts recommend introducing your baby to this wonderful drink no earlier than 5 (!) years.

And, of course, in recipes for an 8-month-old baby, you should refrain from refined sugar (including baby biscuits), honey (risk of botulism infection), mushrooms, fatty fish and meat, sausages and sausages.

Approximate feeding menu for an 8 month old baby

In addition to breast milk or its substitutes, the diet of an 8-month-old baby is as follows.

Sources:

  1. https://www.pediatr-russia.ru/parents_information/soveti-roditelyam/ratsiony-pitaniya-v-razlichnye-vozrastnye-periody/vvedenie-prikorma.php

  2. https://www.unicef.org/parenting/food-nutrition/feeding-your-baby-6-12-months#:~:text=Start%20to%20give%20your%20baby,nutrients%20she%20needs%20without %20breastmilk

  3. https://open. alberta.ca/dataset/efb0a54d-5dfc-43a8-a2c0-f3a96253d17e/resource/f297828a-45c4-4231-b42c-48f4927a90d8/download/infantfeedingguide.pdf

  4. https://www.healthyparentshealthychildren.ca/im-a-parent/older-babies-6-12-months/feeding-starting-solid-foods

Author: pediatrician Karina Petrova

Diet for an 8-month-old baby

Fish can be introduced into the diet of babies at the ninth month. Along with animal meat, fish is a source of complete protein with a well-balanced composition of amino acids, fat, vitamins B2, B12 and minerals. Compared to meat, fish contains 5 times less connective tissue, due to which it is quickly boiled soft, has a delicate texture after heat treatment and is easier to digest. Fish oil is characterized by a high content of polyunsaturated fatty acids, including the ω-3 class. These substances are necessary for the child to mature the brain, retina, strengthen the cardiovascular and immune systems. Sea fish contains such important trace elements for the child's body as iodine and fluorine. The child should be given 1-2 times a week instead of meat, be sure to monitor how the child tolerates fish in general and its individual varieties. Preference should be given to oceanic fish, preferably white (cod, hake, pollock), red salmon can be recommended, river pike perch, carp.

Self-cooked fish is given to a child with boiled and mashed vegetables. You can also offer your baby fish and vegetable canned food, but they contain only 10 - 20% of fish.

At this age, when all the main food groups have already been introduced, special attention should be paid to the diversity of the composition of dishes. New, possibly combined products are introduced, for example, not only purees from various fruits and berries, but also their combinations with cottage cheese, cream, cereals, etc.

From the age of 8 months, the child's diet can be expanded to include fermented milk products (baby kefir, biokefir, bifidokefir, yogurt, bioyogurt, biolact). Fermented milk products are prepared using a special starter culture that breaks down milk protein, so that the baby can get an indispensable set of amino acids in a well-available form. Fermented milk products improve the composition of the intestinal microflora of the child, are rich in B vitamins and calcium. Their regular use favorably affects the functioning of the intestines, stimulates appetite, and increases the absorption of micronutrients. Children's dairy products are introduced into the baby's diet gradually, starting with 1 tsp. and with good tolerance increase their volume to 150-200 ml per day.

Sample menu for a healthy baby 8 months old

I feeding
6 hours
Breast milk or infant formula 200 ml
II feeding
10 hours
Dairy-free* or milk porridge
Butter
Boiled egg yolk
Fruit puree
Fruit juice

180 g
½ tsp
1/2 pcs.


Learn more

.